एम.आई.आलम
मुंबई : मंगलवार दोपहर से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बीएमसी पी साउथ वार्ड में तैनात दो कर्मचारियों को अपनी गंवानी पड़ी।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के दो कर्मियों की बुधवार को पश्चिमी उपनगर गोरेगांव के सिद्धार्थ नगर में भारी बारिश के दौरान पानी में गिरने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम को सिद्धार्थ नगर में हुई इस घटना में मारे गए कर्मियों की पहचान विजयेन्द्र सरदार बागड़ी (36) और जगदीश परमार (54) के तौर पर हुई है। विजयेन्द्र और जगदीश दोनों ही बीएमसी के पी/एस वार्ड के कर्मचारी थे। भारी बारिश में ड्यूटी पर तैनात दोनों कर्मी पानी में डूब गए थे।अधिकारी के अनुसार दोनों कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश से बुधवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। गुरुवार को बारिश से तो राहत है पर एहतियात के तौर पर स्कूल कालेजों की छुट्टी रही। हालांकि आज भी सुबह से रुक रुक कर बारिश जारी है।