माहिम में खुले आम चल रहा है मटके का अवैध धंदा पुलिस के नाक के नीचे
मुंबई : माहिम में खुले आम चल रहा है मटके का अवैध धंदा पुलिस के नाक के नीचे , हमारी टीम ने एक स्टिंग आपरेशन किया उसमे खुले आम लिया जहा रहा है अकड़ा पैसा लेते हुए और नंबर लिखते हुए साफ साफ दिखाई दे रहा है । हैरानी की या बात है वो भी पवित्र जगह माहिम दरगाह ऑफिस के सामने मेमन हॉल के बाजू में । एक स्तानी संसता ने 3 अक्टूबर 2020 को पत्र देखर माहिम पुलिस थाने में शिकायत दी थी लेकिन माहिम पुलिस थाने के वरिष्ट पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत काम्बले खुश है मटका माफिया से ऐसा क्यों ? । वरिष्ट पुलिस अधिकारी को जल्द से जल्द इनपे करवाई करके जुए का धंधा बंद करना चाइए ।