महाराष्ट्र में सात और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाए गये हैं। इसके साथ ही संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है। इन सात रोगियों में मुंबई से पांच और नागपुर से दो व्यक्ति है। शुक्रवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में नोवल कोरोना वायरस से 28 लोग संक्रमित पाए गये थे।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गैर-सरकारी संस्थानों से ब्लड डोनेशन शिविर लगाने की अपील की है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वायरस के डर से प्रेक्टिस न कर रहे निजी डॉक्टरों से अपना काम फिर से शुरू करने की अपील की है।
केरल में कोच्चि में कोविड-19 से पहली मौत की पुष्टि हुई है। मृतक 69 वर्ष का था तथा उसकी पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पाई गई है। प्रशासन ने कहा है कि शव के अंतिम संस्कार के लिए सभी आवश्यक एहतियात कदम उठाये जा रहे हैं।
अंडमान निकोबार द्वीप समूह कोविड-19 के चार नये मामलों की पुष्टि हुई है। ये लोग 24 मार्च को दिल्ली से विस्तारा की उड़ान से और चेन्नई से इंडिगो की उड़ान से आने वाले समूह का हिस्सा थे। सभी पीडि़तों को हवाई अड्डे से सीधे पोर्ट ब्लेयर के जी.बी.पंत अस्पताल ले जाया गया है।
इस बीच, प्रशासन ने अंडमान निकोबार में कोविड-19 के रोगियों के लिए विशेष वार्ड का विस्तार किया है। फिलहाल संदिग्ध मामलों के लिए बाथरूम की सुविधा वाले 280 कमरे हैं। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए पोर्ट ब्लेयर में 42 कमरों वाले एक होटल को अलग से आरक्षित रखा गया है।
गुजरात में आज छह नये मामलों की पुष्टि के बाद कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 53 हो गई है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि तीन मामले अहमदाबाद से जबकि गांधीनगर, महसाणा और बडोदरा से एक एक मामलों की पुष्टि हुई है। गांधीनगर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव डॉ0 जयन्ती रवि ने कहा कि 53 संक्रमित लोगों में से जो नमूने लिये गये थे, उनका 14 दिन का क्वारंटाइन अवधि समाप्त होने के बाद पुन: जांच की गई, जिनमें से तीन लोग ठीक पाये गये। उन्होंने कहा कि राज्य में चार करोड लोगों को निगरानी में रखा गया है।