Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
नवी मुंबई : नवी मुंबई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक मां अपनी बेटी को पढ़ाई करने के लिए क्या बोली कि बच्ची ने गला घोटकर हत्या कर दी। दरअसल, मां-बेटी के बीच पढ़ाई को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद 15 साल की बेटी ने कराटे बेल्ट से कथित तौर पर अपनी मां का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस बच्ची को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक, लड़की आकस्मिक मौत का मामला बताकर रफा-दफा करना चाह रही थी।
पिछले महीने 30 जुलाई को नवी मुंबई के ऐरोली इलाके में लड़की ने इस घटना को अंजाम दिया। रबाले पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की और उसकी मां के बीच लगातार झगड़ा होता था। महिला चाहती थी कि उसकी बेटी डॉक्टरी की पढ़ाई करे, लेकिन लड़की इससे इनकार कर रही थी।
लड़की ने पिछले महीने भी अपनी मां के बारे में पुलिस से शिकायत की थी। लड़की ने पुलिस को जानकारी दी थी कि उसकी मां की गिरने की वजह से मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के मुताबिक, पढ़ाई को लेकर लड़की और उसकी मां के बीच कई बार लड़ाई हो चुकी है।
लड़की पढ़ाई नहीं करना चाह रही थी, जबकि उसकी मां बेटी को डॉक्टर बनाना चाहती थी। इसी हसरत के साथ वह कई बार बेटी से पढ़ाई पर ध्यान देने को कहती थी, लेकिन 30 जुलाई को मां और बेटी के बीच इसको लेकर काफी बहस हुई। बहस के बाद बेटी ने बेल्ट से गला दबाकर हत्या कर दी।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News