बिग बॉस 15′ में इन दोनों ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क चल रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि बाकी बचे घरवालों में से कौन ‘बिग बॉस सीजन 15’ का खिताब अपने नाम कर सकेगा. ऐसे में एक मशहूर टेरो कार्ड रीडर ने करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाशकी लव लाइफ के बारे में बताया. इसके साथ ही इन दोनों सितारों की शो में क्या जगह आखिर में होगी इसे लेकर कई खुलासे किए हैं.टेरो कार्ड रीडर आदित्य नायर ने सहयोगी वेब साइट बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए कहा- ‘तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के लिए पॉजिटिव हैं. टीवी पर जो दिखाया जा रहा है और जो मैं कहूंगा हो सकता है दोनों चीजें अलग हों. लेकिन अगर टेरो कार्ड की बात करें तो वो करण कुंद्रा को अपने बेहद करीब मानती हैं. लेकिन करण कुंद्रा उन्हें लेकर अभी तक श्योर नहीं है. वो तेजस्वी के लिए अपना मन नहीं बना पा रहे हैं.
करण के लिए ये सब हैंडिल करना मुश्किल हो रहा है. करण की एनर्जी में तेजस्वी के प्रति लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है. ऐसा लगता है कि कभी तेजस्वी उन्हें चाहिए और कभी बिल्कुल नहीं
टेरो कार्ड रीडर का कहना है कि ‘फ्यूचर में भी दोनों के रिश्तों में बहुत उतार-चढ़ाव आ सकता है. इन दोनों का कोई भी पॉजिटिव रिलेशनशिप नहीं दिख रहा.’
त कार्ड रीडर आदित्य नायर ने कहा कि ‘तेजस्वी के जीतने का चांस बहुत ज्यादा लग रहा है. करण का कम है. फाइनल्स में जा सकते हैं लेकिन जीतना मुश्किल सा है
कब होगा फिनाले?
खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस सीजन 15’ का फिनाले 16 जनवरी को हो सकता है. इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया गया. लेकिन शो से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक मेकर्स इस शो को अगले महीने खत्म करना चाहते हैं. हो सकता है कि जल्द ही तारीख का ऐलान भी हो जाए.