Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मनकावली के भिवंडी में स्थित एक गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सुबह साढ़े सात बजे लगी इस आग में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है। गोदाम में लकड़ी की पॉलिश के लिए केमिकल रखे हुए थे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE