मुंबई: किन्नर मां ट्रस्ट के सलमा मां के तरफ से ट्रांसजेंडर के लिए मुफ्त मेडिकल कैंप अयोजित किया गया। सलमा माँ किन्नर मां ट्रस्ट की अध्य्क्ष है
सलमा खान मुंबई जिला उपनगरीय कानूनी सेवा प्राधिकरण में लोक अदालत पैनल में सदस्य नियुक्त है । सलमा माँ किन्नरों केलिए आवाज़ बनी है और वह हर महीने किन्नरों केलिए राशन उपलब करा थी है और मेडिकल कैम्प आयोजित करती है ।