Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई: मुंबई में रहने वाली मॉडल अपर्णा ने बॉलीवुड के 9 बड़े सितारों के खिलाफ उनके साथ बलात्कार और शोषण करने की एफआईआर मुंबई पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। मॉडल का कहना है कि एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाए कोई एक्शन नहीं लिया और अब उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। मॉडल ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है। बता दें कि महिला ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था और 26 मई को एफआईआर रजिस्टर की गई थी।
महिला का कहना है कि अगर केस की सुनवाई होने से पहले उसके साथ कोई भी घटना होती है तो वो लोग ही इसके जिम्मेदार होंगे। बता दें कि महिला ने अभिनेता निर्माता जैकी भगनानी, फोटोग्राफर कॉलस्टन जूलियन, टैलेंट मैनजमेंट कंपनी क्वान एंटरटेनमेंट के संस्थापक अनिर्बान ब्लाह, अजीत ठाकुर, शील गुप्ता, निखिल कामत, विष्णु इंदुरी और टी सीरीज के कृष्ण कुमार पर रेप और शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि उनके साथ फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर गैंग स्टॉकिंग भी हो रही है।
Click to Follow us on Google News