समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को पेट संबंधी बीमारी के चलते मुम्बई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य को लेकर पिछले सप्ताह भी लखनऊ में भी उन्हें अस्पताल ले जाया गया जब उनकी नाक से खून निकल आया था. यादव को मुंबई शिफ्ट करने की सलाह दी गई थी और वे यहां अपनी जांच तीन दिन पहले कराने आए थे. अभी डॉ उनकी जांच कर रहे है उसके बाद रिपोर्ट आने पर साफ़ होगा कि उनकी तबियत किस कारण बिगड़ रही है. आज उन्हें छुट्टी मिलने की संभावना है, लेकिन यह डॉ की सलाह पर निर्भर करता है.
