Mumbai Mayor Kishori Pednekar wrote a letter to Maharashtra Home Minister complaining about BJP MLA Ashish Shelar’s remarks.
Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to Read Today’s E Newspaper ,
मुंबई : मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक आशीष शेलार द्वारा उनके बारे में की गई कथित ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी को लेकर शिकायत की है।
शिवसेना की नेता किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को लिखे पत्र में दावा किया कि शेलार ने चार दिसंबर को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान उन पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
महापौर के मुताबिक, भाजपा विधायक 30 नवंबर को वर्ली में हुए सिलेंडर विस्फोट को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस विस्फोट में चार महीने के एक बालक समेत कुल तीन लोगों की मौत हो गयी थी।