Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to Read Today’s E Newspaper ,
मुंबई : मुंबई पुलिस ने 38 वर्षीय एक व्यक्ति को चार अवैध आग्नेयास्त्रों और कुछ कारतूस रखने के मामले में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान अशोक दत्तात्रेय कासोल के रूप में हुई है। उसे अपराध शाखा के कर्मियों ने शनिवार रात उस समय गिरफ्तार किया जब वह गोविंदवाड़ी इलाके में आग्नेयास्त्र देने आया था।
अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा को एक गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी यहां हथियारों की एक खेप के साथ आने वाला है।
उन्होंने बताया कि व्यक्ति के सामान की तालाशी के दौरान तीन ऑटोलॉक पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 10 कारतूस मिले। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ पहले भी उगाही और यौन उत्पीड़न के आरोप समेत कई मामले दर्ज हैं।