मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने पंजाब और महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक के तीन निदेशकों को 4355 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 12 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आर्थिक अपराध शाखा ने बताया कि हाउसिंग डेवपलमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और ग्रुप कंपनियों को ऋण मुहैया कराने के मामले में गहन पूछताछ के बाद जगदीश मुखी, मुक्ति बाविसी और तृप्ति बानी को गिरफ्तार किया गया है। मुखी पीएमसी बैंक के निदेशक और लेखा समिति के सदस्य थे, जबकि बाविसी ऋण और अग्रिम समिति की सदस्य थी। तृप्ति 2010 से 2015 तक ऋण वसूली समिति की सदस्य थी। इन तीनों को आज मुबंई की अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
