Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : एटीएम में चोरी करने की घटनाओं में करीब 11 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। मुंबई पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए खास अभियान चला रखी है। इसी कड़ी में गोवंडी पुलिस ने एटीएम में कैमरा लगाकर उससे पासवर्ड हासिल कर चोरी किए जाने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, एटीएम चोर गिरोह का मास्टरमाइंड 27 वर्षीय एक कैश लोडर है, जो मूल रूप से पंजाब का निवासी है, लेकिन मुंबई में वह एटीएम में नकद भरने का काम करता है। उसे एटीएम खोलने के तरीके मालूम थे। इस वजह से वह आसानी से वारदात को अंजाम दिया करता था।
पुलिस के अनुसार, एक सहकारी बैंक के प्रबंधक ने 11 जनवरी को गोवंडी पुलिस में चेंबूर स्थित अपने बैंक के एटीएम से 4.1 लाख रुपये की चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस को दो संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिनके कार का नंबर पंजाब का था। वह कार पंजाब के भटिंडा निवासी गुरपाल सिंह के नाम पर पंजीकृत था।
गोवंडी पुलिस ने पंजाब पुलिस की मदद से 34 वर्षीय गुरपाल सिंह उर्फ रिंका को गिरफ्तार कर उसकी कार से 40 हजार रुपये बरामद किए। पूछताछ के दौरान रिंका ने मास्टरमाइंड लखबीर सिंह उर्फ लक्खा के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
वरिष्ठ निरीक्षक बालासाहेब केदारे के मुताबिक, इस मामले में लक्खा को तलेगांव से गिरफ्तार किया गया। वह मुंबई में कैश लोडर का काम करता है, इसलिए उसको एटीएम मशीन खोलने के विभिन्न तरीकों की जानकारी है।
लक्खा एक स्क्रू ड्राइवर से एटीएम मशीन खोलता था और पासवर्ड रिकॉर्ड करने के लिए मशीन के अंदर एक छोटा कैमरा लगा देता था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों का नाम लखवीर सिंह (27), रमेश कुमार चावला (48) और सिंधरसिंह गग्गू (34) बताया गया है। घटना की जांच गोवंडी पुलिस कर रही है।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News