ज़ेन सय्यद
मुंबई के नेहरू नगर में एक महिला के साथ चार लोग ने मिल कर जबरन बलात्कार किया जिसके बाद महिला किसी तरह उन दरिंदों से बच के पुलिस में शिकायत करने पंहुचती है और फिर महिला की शिकायत के बाद नेहरू नगर पुलिस तुरंत करवाई करते हुए मात्र चन्द घंटो में चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला वरली के रहनेवाली है और वह मध्यप्रदेश जारही थी ।
वरली से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने के लिए महिला कुर्ला स्टेशन से पैदल चल कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए जाती है तो आधे रास्ते मे 4 दरिंदों ने उससे जबरन खींच के उसके साथ बलात्कार करते है और फरार होने की कोशिश करते है जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चारों आरोपियों पे बलात्कार (376) की धारा लगा के आगे की जांच कर रही है । हालांकि हालि में निर्भय गैंग रेप में आरोपियों को कई साल बाद फांसी की सज़ा हुई इसके बावजूद दरिंदगी रुकने का नाम नही ले रही है । ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है ।