Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सचिन तुपे, अफसर खान और फहद सलीम कुरैशी को कथित तौर पर एलएसडी ब्लॉट्स, मेफेड्रोन, कोकीन और गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।
अधिकारी ने बताया कि टुपे को उपनगरीय मलाड में एक बेकरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था जो नशीले पदार्थों से युक्त खाद्य पदार्थ बना रहा था और उससे पूछताछ में मरोल से 11 एलएसडी ब्लॉट जब्त किए गए।
अधिकारी ने बताया कि ऑटोरिक्शा चालक खान को कोकीन के साथ पकड़ा गया, जबकि वह नाइजीरियाई नागरिक जिसे वह ड्रग्स की आपूर्ति करता था फरार है । अधिकारी ने कहा कि कुरैशी के माहिम घर से गांजा पाया गया , तीनों पर नारकोटिक ड्रग एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं।
Click to Follow us on Google News