मुंबई के धारावी इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. यहां पर आज कोरोनावायरस से संक्रमित दो नए मामले सामने आए हैं. इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद धारावी में पॉजिटिव मामलों की संख्या नौ पर पहुंच गई है.
अधिकारियों के अनुसार, मुकुंद नगर के एक 25 वर्षीय शख्स और धनवाड़ा चॉल के 35 वर्षीय शख्श को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है.
बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय शख्स को अपने पिता के संपर्क में आने के बाद कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ है. इसके पहले उसके पिता को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया था. अधिकारियों ने बताया कि दूसरे शख्स के संपर्क के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसके बारे में भी जानकारी करने की कोशिश की जा रही है.
बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि धारावी में 80 लोग उच्च जोखिम वालों संपर्क में रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है और उनका टेस्ट किया जा रहा है.