Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : पालघर के तारापुर परमाणु ऊर्जा परियोजना के केंद्र 1 व 2 में कार्यरत स्थानीय संविदा अभियंता पराग मोरे (23) की मध्यरात्रि दुर्घटना में मौत हो गयी। कुछ दिन पहले काम के दौरान ऊंचाई से गिर गया था। मामले की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है। तारापुर परमाणु ऊर्जा परियोजना के विकिरण अपशिष्ट भवन (25 से 30 फीट ऊंचे) की छत की वाटरप्रूफिंग का कार्य चल रहा है। 12 मई को किए गए काम को नापते और चल रहे काम की निगरानी करते हुए पराग मोरे दोपहर पौने चार बजे ऊंचाई से गिर पड़े, उन्हें बोईसर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। उनकी जटिल सर्जरी भी हुई।
आख़िरकार 14 मई की रात उसका निधन हो गया। एनपीसीआईएल सुरक्षा विभाग की एक उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और रविवार को शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिजनों से कहा गया है कि नलों के प्रबंधन की ओर से मदद की जाएगी।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएपीएस ने प्रशासन से संपर्क किया था और दुर्घटना में एक ठेका कर्मचारी की मौत की पुष्टि की थी और जांच चल रही थी।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News