मुंबई : शनिवार को मुंबई के माहिम में लोग नागरिकता संशोधन क़ानून और नागरिकता रजिस्टर के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरे. माहिम एकता ग्रुप ने विरोध का आयोजन किया,मुंबई पुलिस की डीसीपी जोन 5 न्याति ठाकर ने लोगो के बीच रहकर क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी,विभिन्न समुदाय के नेता के साथ उन्होंने कई बैठकें ली। ठाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो संदेश भी दिया था और लोगों से पुलिस का सहयोग करने को कहा गया था । लोगों ने अपील स्वीकार की और शांतिपूर्वक विरोध किया, रिपोर्ट के अनुसार कोई अप्रिय घटना नहीं हुई


