मुंबई : क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने मोबाइल स्नेचिंग के कई मामलों में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कांदिवली निवासी आरोपी सोहिल शकील कुरैशी को सोमवार को कांदिवली के संजय नगर इलाके से पकड़ा गया,
जब वह अपने पिता से मिलने आया, उसके कब्जे से पुलिस ने तीन स्कूटर और दो चोरी के मोबाइल फोन कुल ₹ 2.85 लाख बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से बरामद स्कूटी का इस्तेमाल वारदात में किया गया है।
कुरैशी कांदिवली और चारकोप पुलिस थानों में दर्ज कम से कम पांच मोबाइल स्नैचिंग मामलों में वांछित था, जबकि बांगुर नगर पुलिस ने उसे 2019 में एक मोबाइल मामले में स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया था।