Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, पोर्नोग्राफी केस में 19 जुलाई से जेल में हैं. पुलिस रिमांड में रहने के बाद अब वह न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. इस केस में पुलिस को कई अहम सबूत मिले हैं. पोर्नोग्राफी केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा का भी नाम है. शर्लिन ने राज कुंद्रा के ऊपर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. केस में ताजा अपडेट है कि अब मुंबई क्राइम ब्रांच एक बार फिर शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ करने वाली है. इसके लिए एक्ट्रेस को पुलिस द्वारा समन भेज दिया गया है.
पोर्नोग्राफी केस में शर्लिन चोपड़ा से पहले भी पुलिस पूछताछ कर चुकी है. एक्ट्रेस का दावा है कि उन्होंने इस केस में सबसे पहले पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया था. अब राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से मुंबई क्राइम ब्रांच शर्लिन चोपड़ा से पूछताछ करने वाली है.
ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को समन भेजा है और उनसे पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है, यानी शर्लिन को आज ही क्राइम ब्रांच के सामने पेश होना होगा. शर्लिन चोपड़ा जानती थीं कि इस केस में उनसे पूछताछ जरूर होगी. इसलिए उन्होंने गिरफ्तारी के डर से अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट में लगाई थी, जिसको कोर्ट ने खारिज कर दिया.
आपको बता दें कि पूनम पांडे ने राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था. इसके कुछ समय के बाद शर्लिन चोपड़ा ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले राज कुंद्रा ही हैं. महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए अपने बयान में शर्लिन ने खुलासा किया था कि हर प्रोजेक्ट के लिए उन्हें 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक, उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं. शर्लिन ने तब पुलिस के सामने राज कुंद्रा का नाम लिया था.
शर्लिन को हालांकि एहसास हुआ कि उन्हें एग्रीमेंट के मुताबिक पैसे नहीं मिल रहे थे और इसलिए एक साल के बाद उन्होंने समझौते को समाप्त करने के लिए कहा. शर्लिन ने फिर से अपना खुद का ऐप बनाया और कुछ महीनों तक इसने अच्छा परफॉर्म किया. लेकिन अगस्त 2020 में उनका कंटेंट पायरेटेड हो रहा था और उन्होंने खुद एक शिकायत दर्ज कराई थी.
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News