मुंबई : शिव वातुक सेना के अध्यक्ष पर एक महिला सहकर्मी का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरसीएफ पुलिस थाना के अधिकारी ने बताया कि शिव वहातुक सेना के दीपक माहेश्वरी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है.
उन्होंने बताया कि शिव वहातुक सेना की एक महिला सदस्य ने आरोप लगाया है कि माहेश्वरी ने उनका यौन उत्पीड़न किया. महिला ने आरोप लगाया कि माहेश्वरी ने उन्हें डेट पर जाने को भी कहा और जब उन्होंने मना किया तो उन्हें धमकियां मिली, अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई