Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
मुंबई : पीर मखदूम साहेब चैरिटेबल ट्रस्ट , हाजी अली दरगाह ट्रस्ट और वर्ल्ड मेमन आर्गेनाईजेशन WMO द्वारा माहिम में मेडिकल कैम्प का सफल आयोजन किया गया । इस मौके पर 2 एम्बुलेंस का भी उद्घाटन किया गया । इस आयोज में महाराष्ट्र के मंत्री और पूर्व मंत्री जैसे वर्ष गायकवाड़ , आरिफ नसीम खान , बाबा सिद्दीकी मोजूट थे ।
विधायक अबु असीम , अमीन पटेल , काफी मुंबई से नगर सेवक मोजूत थे । इस कैम्प में लोगों को आँखों का मुफ्त जांच और मुफ्त में चस्मा भी दिया गया जांच के बाद किसी को आपरेशन कि जरूरत होगी ट्रस्ट द्वारा मुफ्त में ऑपेरशन भी कराया जायगा । ब्लड जांच , हिजामा कपिंग और काफी सुविदा मोजूद थी । इस कैम्प में भारी संकिया में लोगो ने फायदा उठाया ।
Click to Read Daily E Newspaper
Download Rokthok Lekhani News Mobile App For FREE
Click to Follow us on Google News