मुंबई में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. पुलिस भी इस खबर को सुनकर सन्न रह गई. शख्स ने अपने बॉस की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसे जॉब से निकाल दिया था. मुंबई के घाटकोपर इलाके में ये घटना हुई. पुलिस ने रविवार को शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़ित के यहां पूर्व कर्मचारी था. सीनियर इंस्पेक्टर एस. भालेराव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी को कुछ दिन पहले ही जॉब से निकाल दिया गया था. जिसके बाद उसने अपने बॉस की हत्या कर दी.