Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to Read Today’s E Newspaper
मुंबई : स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसईटी) ने स्वतंत्र चश्मदीद गवाह प्रभाकर सैल से शुक्रवार को पेश होने को कहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी सामने आई।
एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बृहस्पतिवार को मुंबई पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा और पुलिस से सैल को सूचित करने को कहा कि वह एसईटी के सामने पेश हो। एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और अन्य के विरुद्ध उगाही के आरोपों की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सैल का बयान दर्ज किया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि एनसीबी के दल ने सैल से बृहस्पतिवार को पेश होने को कहा था लेकिन उसके पते और फोन पर संपर्क करने के बावजूद बात नहीं हो सकी।