मुंबई में लगातार तेज़ बारिश के कारण एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करने की वजह से फसे कई यात्री को लोकमान्य तिलक के आरपीएफ इंस्पेक्टर किशव राणा ने सभी यात्रियों के लिए भोजन का इंतज़ाम करवाया । कोरोना महामारी के बीच खुद को इस बीमारी से बचाना और दूसरों की रक्षा करना बहुत ही मुश्किल होता है मगर आरपीएफ की इस पहेल को देख के आपको लगेगा ही नही ये मुश्किल है और किस तरह से सारे यात्रियों की रक्षा कर रहे हैं और उनके भोजन का भी इंतेज़ाम करवाया जारहा है । वही आरपीएफ के इंचार्ज केशव राणा का कहना है कि जितने भी यात्री फसे हुए थे उन सबके लिये उन्होंने भोजन का इंतेज़ाम करवाया और इस महामारी के बीच सभी सुरक्षा का खयाल भी रखा जारहा है ।
