Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
Click to Read Today’s E Newspaper ,,,
मुंबई के जेजे फ्लाईओवर पर अचानक से एक ट्रक का संतुलन बिगड़ जाने की वजह से ट्रक फ्लावर के डिवाइडर पर चल गया राहत की बात यह रही के यह ट्रक फ्लावर से नीचे नहीं गिरा वरना यह हादसा और भयानक हो सकता था हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक ड्राइवर को बहुत सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें करीबी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक को हटाने की कोशिश कर रही है