पालघर जिले की विरार पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर गुप्त सूचना के आधार पर 34 लाख का गुटखा जब्त किया है. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार विरार पुलिस को सूचना मिली कि वापी से एक ट्रक में गुटखा भरकर मुंबई की तरफ जा रहा है. पुलिस ने मुंबई अमदाबाद हाइवे के खानीवडे टोल नाका के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान गुटखे से भरा ट्रक जब्त कर लिया. पुलिस ने ट्रक चालक अब्दुल माजिद मोहम्मद शाबिर खान को गिरफ्तार किया है. जब्त गुटखे की कीमत 34 लाख 92 हजार बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने गुटखा एफडीए को सौंप दिया है. पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
