विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में घातक नोवल कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी के उन्मूलन की शानदार क्षमता है, क्योंकि वह अतीत में भी चेचक और पोलियो का उन्मूलन कर चुका है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत ने लक्षित सार्वजनिक हस्तक्षेप के जरिये चेचक का खातमा करके विश्व को अनुपम उपहार दिया। संगठन के कार्यकारी निदेशक मिशेल रयान ने कल जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत ने इसी तरह पोलिया का भी उन्मूलन किया।