सलमान खान आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके बर्थडे पर कई सितारे उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में पहुंचे लेकिन सबकी नजर एक विदेशी हसीना पर टिक गई. उनकी एंट्री से लगा कि मानों कैटरीना की शादी के बाद भाईजान का दिल अब इन पर ही आ गया है. लेकिन कौन है यह मिस्ट्री गर्ल जो सलमान खान के बर्थडे पर बनठन कर पहुंची हैं.
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा कैटरीना कैफ ने बीते दिनों ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ राजस्थान में शादी रचाई है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने पूरे परिवार के साथ राजस्थान गए थे, जिनके सामने इन्होंने 7 फेरे लिए. कैटरीना कैफ एक जमाने में सलमान खान के काफी करीब थीं. उन दिनों ऐसी खबरें उड़ती थीं कि सलमान खान और कैटरीना कैफ एक-दूसरे से प्यार करते हैं और जल्द ही शादी का फैसला कर सकते हैं. ये खबरें कभी सच साबित नहीं हुईं और अब कैटरीना कैफ विक्की कौशल की दुल्हनिया बन चुकी हैं.
कैटरीना कैफ ने जैसे ही विक्की कौशल का हाथ थामा, वैसे ही सलमान खान के फैंस पूछने लगे कि क्या भाईजान हमेशा के लिए अकेले हो गए हैं? सलमानके इन फैंस को बीती रात इस सवाल का जवाब मिला. बीती रात सलमान खान की बर्थडे पार्टी में एक विदेशी बाला ने सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसे पहले कभी भाईजान की पार्टियों में नहीं दिखा गया था.
बीती रात सलमान खान की बर्थडे पार्टी में समांथा लॉकवुड पहुंची थीं, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रही हैं. कुछ वक्त पहले ही ये हसीना भारत आई है और इसे सीधे भाईजान की पार्टी में एंट्री मिल गई है. कई लोग इस दोस्तों को अलग नजरिए से देख रहे हैं और बोल रहे हैं कि कैटरीना कैफ के बाद भाईजान की जिंदगी में समांथा लॉकवुड की एंट्री हो गई है.