Rokthok Lekhani
Follow @rokthoklekhani
चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की छह राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव और पुडुचेरी की (Bypolls to six Rajya Sabha seats and Puducherry) एक राज्यसभा सीट पर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। सभी सीटों पर छह अक्टूबर को चुनाव होगा।
आयोग की ओर दी गई जानकारी के अनुसार पुडुचेरी से एन गुकुलाकृष्णनन का कार्यकाल 6 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है (According to the information given by the commission, the tenure of N Gukulakrishnan from Puducherry is ending on 6 October.)। वहीं, पश्चिम बंगाल से मानस रंजन भुनिया, असम से विश्वजीत दैमारी, तमिलनाडु से केपी मुनुसामी, आर वैथिलिंगम और मध्य प्रदेश से थावरचंद गहलोत के इस्तीफे के चलते राज्यसभा की यह सीटें खाली थी। इसके अलावा महाराष्ट्र से राजीव सावंत के निधन के चलते भी एक सीट खाली थी।
आयोग के अनुसार सभी सीटों के लिए 15 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। 4 अक्टूबर को इन सीटों के लिए मतदान होगा और उसी दिन नतीजे आयेंगे। पूरा चुनाव कार्यक्रम कोविड नियमों के तहत आयोजित होगा।
Click to Read Daily E Newspaper
Click to Follow us on Google News