भोपाल। मध्यप्रदेश में नए साल का आगाज कड़ाके की ठंड के साथ हुआ। साथ ही प्रदेश में शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक चंबल संभाग के जिलों समेत दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, निवाड़ी, मंदसौर, रतलाम, सागर, छतरपुर, शहडोल, दमोह, पन्ना और कटनी में कोल्ड डे रहेगा।
साथ ही इन्हीं इलाकों में मध्यम से भारी कोहरा रहेगा जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमानों की बात करें तो प्रदेश के सभी जिलों में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम दर्ज किये जा रहे है। होशंगाबाद, रीवा और उज्जैन संभागों के जिलों के तापमानों में गिरावट हुई। सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 6 डिग्री दर्ज किया गय