कोलकाता .’अम्फान’ चक्रवात ने पश्चिम बंगाल में दस्तक दे दी है .हालांकि इसके प्रभाव से बुधवार सुबह से ही कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना तथा पूर्व मेदिनीपुर में बारिश हो रही थी.
महानगर कोलकाता के अधिकतर क्षेत्र दोपहर दो बजे तक जलमग्न हो गए हैं.हालांकि लॉक डाउन के कारण गाड़ियों का आवागमन कम है और लोग सड़कों पर नहीं हैं.खास बात यह है कि दुकानें, बाजार आदि भी बंद हैं.इसलिए बारिश से जनजीवन पर बहुत अधिक असर नहीं पड़ा है.लेकिन अधिकतर क्षेत्रों में पानी जमा होने से स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है.
कोलकाता नगर निगम की ओर से बताया गया है कि सबसे अधिक बारिश कोलकाता के मानिकतला थाना क्षेत्र में हुई है.यहां 40 मिलीमीटर बारिश सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक रिकॉर्ड की गई है.अन्य इलाकों में भी लगातार बारिश हुई है.
कोलकाता नगर निगम के बयान के मुताबिक इन क्षेत्रों में इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई है.मानिकतला-40 मिमी बीरपाड़ा – 31 मिमी बेलगछिया -35 मिमी धापा -22 मिमी तोप्सिया -29 मिमी उल्टडांगा -37 मिमी पामर पुल -31.5 मिमी ठनठनिया -40 मिमी बालीगंज- 33 मिमी मोमिन पुर- 27 मिमी चेतला -25 मिमी जोधपुर -29 मिमी कालीघाट -28 मिमी कामदाहारी -26 मिमी सीपीटी नहर – 30.1 मिमी दत्तबगान -31 मिमी बेहला -23.8 मिमी जिंजीरा बज़ार -35.5 मिमी.