ट्विटर ने आज तड़के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के पर्सनल वेरीफाइड अकाउंट @MVenkaiahNaidu से ब्लू बैज हटा दिया था और अब इसे वापस लौटा दिया है। बता दे आज सुबह उनकी प्रोफाइल से ब्लू टिक हटने के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल गया था लेकिन अब उनकी प्रोफाइल पर ब्लू टिक नजर आ रहा है।
आधिकारिक हैंडल पर था ब्लू टिक।
बता दें ट्विटर ने हाल ही में अपनी ब्लू टिक वेरीफिकेशन प्रोसेस को दोबारा शुरू किया है और इसके साथ ही उसने पुराने हैंडल्स को क्रॉस-चेक करते हुए ब्लू बैज को हटाना शुरू किया है। इस बीच कुछ देर के लिए उपराष्ट्रपति की प्रोफाइल से गायब ब्लू बैज ने लोगों को हैरानी में डाल दिया था। हालांकि, भारत के उपराष्ट्रपति @VPSecretariat के आधिकारिक हैंडल पर ब्लू बैज जारी रहा था।
ट्विटर ने जारी की सफाई ।
इधर इस मामले में ट्विटर ने अपनी सफाई पेश की है। सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अकाउंट जुलाई 2020 से इनएक्टिव है, जैसा कि ट्विटर वेरीफिकेशन पॉलिसी में बताया गया है, इस तरह की स्थिति में ट्विटर ब्लू वेरीफाइड बैज को हटा सकता है। लेकिन उन्होंने सफाई देने के बाद आगे जानकारी दी कि अब ब्लू टिक को बहाल कर दिया गया है।