‘मुंबई में एक भी गड्ढा नहीं है.’ ये बयान और किसी का नहीं बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन यशवंत जाधव का है. जाधव का ये दावा है कि मुंबई में कोई गड्ढे नहीं हैं. उलटे उन्होंने इस रिपोर्टर को चुनौती तक दे डाली कि मुंबई में कहीं गड्ढा है तो दिखाओ, दो घंटे में उसे ठीक कर दिया जाएगा.
बृहन्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन और शिवसेना नेता यशवंत जाधव से इस बाबत पूछा गया तो उनका सपाट जवाब था- ‘मुंबई में एक भी गड्ढा नहीं है. आप मुझे एक भी गड्ढा दिखाओ. मैं हर दिन मुंबई की सड़कों पर सफर करता हूं. अगर कहीं ऐसा है तो वो मेट्रो निर्माण की वजह से है, लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि एक भी गड्ढा नहीं है.’