संजय दत्त को लेकर राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) के संस्थापक और कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने रविवार को कहा था कि संजय दत्त उनकी पार्टी में शामिल होने वाले हैं। पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री जानकर ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की और कहा, ‘हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है., जिसके तहत संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल हो रहे हैं।’
महादेव के इस बयान के बाद ये खबर तेजी से वायरल होने लगी कि संजय राजनीति में शामिल होने वाले हैं। लेकिन अब इन खबरों पर संजय दत्त ने अपना बयान दिया है। संजय ने कहा, ‘मैं कोई राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ रहा हूं। जानकर मेरे प्यारे दोस्त और मेरे भाई जैसे हैं। मैं उनको फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’
बता दें संजय 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे।
संजय की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो लास्ट फिल्म कलंक में नजर आए थे। हालांकि इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द ही संजय दत्त, अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘पानीपत’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो अपने सुपरहिट फिल्म ‘सड़क’ के रीमेक में भी काम कर रहे हैं।