मुंबई : 1993 बॉम्बे बम ब्लास्ट के आरोपी टाइगर मेमन कि बहन रुबीना मेमन जो जेल में है उनको यह देखते हुए कि उनकी बेटी के “मानव अधिकारों” पर विचार किया जाना चाहिए इसलिए बॉम्बे हाईकोर्ट ने गुरुवार को आदेश दिया उनकि बेटी की शादी व अन्य संबंधित समारोह में भाग लेने के लिए भाभी रूबीना मेमन को सात दिन की पैरोल दिया गया। HC ने उसे पुलिस बैंडबॉस्ट केलिए एक लाख रुपये जमा करने को कहा है । 13 सालो बाद वह जेल से बाहर आएगी ।
