महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस आज शाम राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी से मुलाकात कर राज्य में किसानों की समस्याओं और प्रशासनिक विफलता पर चर्चा करेंगे। इन दलों के बीच राज्य में सरकार गठन के लिए गठबंधन होने की सहमति बनने के एक दिन बाद यह मुलाकात हो रही है। राज्य में किसी भी दल के स्थिर सरकार नहीं बन पाने की स्थिति में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।
