महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में बेमौसम की वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावित किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। दो हेक्टेयर तक की खरीफ फसल के लिए आठ हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तथा बागवानी और वर्षभर होने वाली फसलों के लिए 18 हजार प्रति हेक्टेयर की राहत राशि घोषित की गई है। राज्यपाल ने इसके अलावा प्रभावित किसानों को भूराजस्व और बच्चों की स्कूल फीस में छूट की भी घोषणा की है।
